11 April 2025

10 साल की वित्तीय स्थिति की पूरी योजना तैयार की जाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बैठकों का दौर लगातार जारी है । बीते दिन सीएम ने वित्त विभाग की बैठक ली जिसपर जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हमें कई सारी चुनौतियों का सामना करना है जिसको देखते हुए की वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में आगामी 10 साल की वित्तीय स्थिति की पूरी योजना तैयार की जाए। इस दीर्घकालिक योजना में आर्थिक और सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। राज्य में 2047 तक की वित्तीय स्थिति के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जाए।

 

पुष्कर सिंह धामी , मुख्यमंत्री