हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास स्थित मोती बाजार में एक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग की लपटें देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बिशनदास एंड संस नाम की खिलौनों की दुकान में देर रात अचानक धुआं उठने लगा। थोड़ी देर बाद दुकान से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दूर से नजर आई और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। संकरा रास्ता होने के चलते फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी हालांकि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भीषण अग्नि कांड में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि आग लगने के समय बाजार बंद था। अगर दिन के वक्त आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है