पौड़ी। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ने शराब पीकर स्कूल आने वाले प्राथमिक विद्यालय कल्जीखाल के सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल में अटैच कर दिया है। साथ ही उप शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर 20 दिनों के भीतर रिपार्ट देने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जावेद आलम ने बताया कि सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल के शराब पीकर स्कूल में आने और बच्चों के साथ मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत मिली थी, जिसकी उन्होंने उप शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल से जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई गई। उन्होंने बताया कि शिक्षक को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देने के साथ ही उससे शपथ पत्र भी लिया गया था। लेकिन, शिक्षक देवेंद्र लाल अपनी आदत में सुधार नहीं ला पाया।
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है