बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरीय क्षेत्र में भी गुलदार कि घमक के चलते लोगों में भय और दहशत बना हुआ है। बागेश्वर वन क्षेत्र के अन्तर्गत बिलोना के समीप ग्राम कफोनी में गत रात एक गुलदार द्वारा ग्रामीण के आवासीय मकान के रसोई घर में घुस कर महिला और उसकी बेटी को घायल कर दिया है। आवासीय मकान में रह रहे अन्य सदस्यों ने बमुश्किल महिला तथा बेटी को गुलदार के चंगुल से मुक्त कराया, कमरे से बाहर जाने कि फिराक में गुलदार घर के बाहर बने चुल्हे में फंस गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है, घायल महिला को जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती किया गया है,
कमला देवी, गुलदार से घायल पीड़िता
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है