देहरादून
उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
जहां कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं, वहीं कुछ को पैदल कर दिया गया है।
तबादलों की सूची में बड़े नाम शामिल
स्वास्थ्य विभाग में हुए इन तबादलों में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। कुछ अधिकारियों को ऐसी जगहों पर भेजा गया है, जहां से उनका प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है। वहीं, कुछ नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल के जरिए सरकार ने संकेत दिया है कि अब लापरवाही और अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर आवश्यक प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में विभागीय मूल्यांकन एवं कार्यक्षमता के आधार पर कई जिलों में CMO और CMS के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। इन बदलावों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ाना है, जिससे प्रदेशवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तत्परता से कार्य करेंगे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील की कि वे सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है