13 May 2025

पेड़ पर लटका मिला गुलदार का शव, मचा हड़कंप

गुलदार की मौत पेड़ पर लटका मिला गुलदार का शव

एंकर- लगातार तराई इलाको में गुलदार दिखाई देने से लोगो मे भय का माहौल बना रहता है अगर बात करे जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज के गांवो में अक्सर गुलदार की आवाजाही लगी रहती है वंही बिते दिनों कई लोगो पर गुलदार द्वारा हमला भी किया गया जिसमे लोग घायल भी हुए

वी ओ – पतरामपुर रेंज के गांव निवारमंडी में एक पेड़ पर गुलदार का शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम मौके पर पहुची ओर गुलदार को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया वंही वनक्षेत्राधिकारी पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने बताया कि निवारमंडी गांव में समशान घाट के पास जामुन के पेड़ पर एक गुलदार का बच्चा लटका मिला जिसमे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आपसी संघर्ष में बड़े गुलदार ने इसको मारा है जिसमे पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही और रिपोर्ट आने के बाद गुलदार की मौत की अधिक जानकारी प्राप्त हो पाएगी