देहरादून से उत्तरकाशी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मौरियाणा के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई जिसमें 20लोगों की घायल हो गये।
बस मे 21यात्री सवार थे।घटना देहरादून उत्तरकाशी हाइवे की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की बस संख्या UK 07GA 3246 सुबह साढ़े पाँच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी।जब यह रोडवेज बस लगभग सुबह सात बजे मौरियाणा के पास पहुँची तो अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और रोड से उतरते हुए बस पेड़ो से टकरा कर खाई मे गिरने से बच गयी।

बस मे 20 यात्री सवार बताये जा रहे है।सभी यात्रियो को हल्की फुल्की चोटे आयी है।गनीमत रही की बढ़ा हादसा होने से टल गया।सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची ।सभी यात्रियो को बस से बाहर सुरक्षित निकाला गया

The post देहरादून से उत्तरकाशी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का मौरियाणा के पास हुआ एक्सीडेंट appeared first on PS NEWS.
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है