देहरादून में विक्रम, मैजिक और सिटी बस वालों की मनमानी किसी से छिपी नही है। हालत ये हैं की ये किसी की सुनते नही हैं और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ान तो जैसे इनके लिए कोई बड़ा मसला है ही नही।। वहीं अब विक्रम, मैजिक और सिटी बस चालकों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस अब उन्हें यूनिक आईडी देने वाली है। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालक की आसानी से पहचान हो सकेगी साथ ही बिना लाइसेंस वाहन संचालन पर भी लगाम लगेगी। वहीं देहरादून CO CITY अनुज आर्य ने बताया की यूनिक आईडी बनाने के लिए वाहन यूनियनों को चालकों की जानकारी यातायात पुलिस कार्यालय में जमा करने को कहा गया है, और यातायात पुलिस द्वारा 1 सितंबर से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद कोई भी एल बिना यूनिक आईडी के विक्रम सिटी बस और मैजिक नहीं चल पाएगा।
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है