3 April 2025

देहरादून में किताब माफियाओं पर शासन का प्रहार, विभिन्न धाराओं में कई बुक डिपो पर प्राथमिकी दर्ज

 

अब शिक्षा माफियाओं के तांडव पर चला सटीक प्रहार, एक साथ कई दुकानों पर मल्टिपल रेड। सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग- अलग दुकानों पर अवैध ट्रांजैक्शन, ओवर रेटिंग टैक्स चोरी करने वाली बुक स्टेशनरी शॉप पर की गई छापेमारी, प्राथमिकी की दर्ज , बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर सीज

आए दिन अभिभावकों को कॉपी किताबों स्टेशनरी के लिए उच्च दाम, स्टेशनरी खरीदने के लिए दबाव बना कर किया जा रहा है विवस सीएम धामी ने डीएम को हैं निर्देश, शिक्षा माफियाओं का हो सफाया शहर के प्रतिष्ठित स्कूल, पब्लिशर रिटेलर्स का है आपसी गाजोड़, अभिभावकों का किया जा रहा है शोषण। स्कूलों से भी मिली भगत होने की प्राप्त हो रही है शिकायतें सुदृढ़ होगा शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन शिकंजा

ब्रदर पुस्तक भंडार अभिषेक टावर सुभाष रोड पर जब तक SGST की कार्रवाई संपन्न न हुई तब तक दुकान संचालित नहीं होगी, बिल बुक जब्त

यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक ज़ब्त