23 April 2025

गदरपुर – दिनदहाड़े हुई फायरिंग से मचा हड़कंप

गदरपुर के महतोष मोड़ बाजार में हुई अचानक फायरिंग के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आज सुबह करीब 9 बजे एक युवक ने दो युवकों पर तमंचे से गोली चला दी। पीड़ित नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बिलासपुर तहसील के बरखेड़ा गांव का रहने वाला हैं वह अपने एक परिचित के साथ सुबह गदरपुर की तरफ आ रहे थे तभी उनके ही गांव का एक युवक उनका पीछा कर रहा था जो की पूर्व से रंजिश रख रहा था उसने महतोष मोड बाजार पर रुकते ही दोनों पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि दोनों लोग सुरक्षित रहे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगो को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद नरेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान घटनाक्रम के दौरान एक किसान घटनास्थल के पास से गुजर रहा था बॉडी में कुछ चुभने जैसा एहसास हुआ तो देखा बॉडी से हल्की सी खून निकल रहा है मौके पर पुलिस ने मेहतोष बाजार से चला हुआ खाली कारतूस बरामद किया है। इस दौरान पुलिस क्षेत्र अधिकारी वैभव सैनी ने कहा है कि मौके पर हम लोग पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं। व किसी की तरफ से अभी तक करीब तहरीर नहीं मिला है दोषी पाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

वैभव सैनी पुलिस क्षेत्र अधिकारी बाजपुर

पीड़ित