क्या उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से कुछ बड़ा होने वाला है खासतौर क्या कांग्रेस में क्या सब कुछ सही नहीं है। कांग्रेस के पूर्व संगठन उपाध्यक्ष और मौजूदा बीजेपी नेता मथुरादत्त जोशी के एक बयान से तो कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है।
भाजपा नेता मथुरादत्त जोशी ने एक बयान देते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में सम्मिलित होंगे। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लगभग 10 विधायक ऐसे है जो विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उन विधायकों का नाम लेना उचित नहीं होगा। लेकिन उनके बयान में दम इस लिए भी लगता है क्योंकि वो लंबे समय तक कांग्रेस के बड़े पद में रहे हैं। उनके सभी कांग्रेसी विधायकों के साथ अच्छे संबंध भी हैं।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा से जब पूछ आगया कि क्या आपने मथुरादत जोशी का बयान सुना है जिसमें वो कह रहे हैं कि कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी ज्वाइन करेंगे। जिसके बाद करन माहरा ने कहा कि जब कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा ज्वाइन किया तो अपने साथ और भी कई लोगों को ले गए लेकिन अब भाजपा के अंदर ही उथल-पुथल मची हुई है मुझे नहीं लगता कि अब भाजपा के अंदर कांग्रेस के लोगों के लिए कोई वैकेंसी बची हुई है
कारण माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
बागेश्वर में नाबालिक लड़कियों को बनाया मुर्गा की मारपीट,और वायरल कर दी वीडियो