6 May 2025

उत्तराखंड में आयोजित हुए नेशनल गेम से जुड़ी हुई बड़ी खबर, 11 खिलाड़ी पाए गए डोप टेस्ट में फेल

उत्तराखंड ने इस साल नेशनल गेम की सफल मेजबानी की। देश भर से हजारों की संख्या में एथलीट उत्तराखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने राज्यों की तरफ से खेला और पदक भी जीते।

वहीं अब नेशनल गेम से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर डोपिंग को लेकर है। राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी ने उत्तराखंड में आयोजित हुए नेशनल गेम के दौरान खिलाड़ियों के डोप टेस्ट किए थे जिसमें 11 खिलाड़ी ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने प्रतिबंधित दवाइयां का इस्तेमाल किया था।

Oplus_131072

जब भी कोई खिलाड़ी बड़े आयोजन में खेलने जाता है तो उससे पहले नाडा (राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी) द्वारा उनके खून की जांच होती है। जिसमें यह देखा जाता है कि खिलाड़ी अपनी परफोर्मेंस बढ़ाने के लिए किसी प्रतिबंधित दवाई या अन्य किसी चीज का सेवन तो नहीं कर रहा है। और इसी टेस्ट के रिजल्ट के बाद ही पता चला कि 11 खिलाड़ियों ने प्रतिबंध दावों का इस्तेमाल अपनी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए किया था इसमें 6 खिलाड़ी अकेले पंजाब के शामिल है।

 

इसमें बास्केटबॉल के नामी खिलाड़ी जो कि पंजाब की तरफ से भी खेलते हैं अमृतपाल सिंह भी शामिल है अमृतपाल सिंह इससे पहले भी डोप टेस्ट में फंस चुके हैं।

अमृतपाल सिंह ने उत्तराखंड में आयोजित हुए नेशनल गेम में स्वर्ण पदक भी जीता था।

वूशु खिलाड़ी नीरज जोशी और राहुल तोमर के नमूनों में एक से अधिक दवाओं का मिश्रण पाया गया है।

वैसे यह पहला मौका नहीं है कि नेशनल गेम में खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित दावों का इस्तेमाल किया हो इससे पहले 2023 में गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड 25 खिलाड़ी डोप में पकड़े गए थे। 2015 के केरल में हुए राष्ट्रीय खेलों में 16 खिलाड़ी डोप में पकड़े जाने पर हंगामा हुआ था। 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में 10 खिलाड़ी डोप पॉजिटिव पाए गए थे।

 

वही अब इन खिलाड़ियों के ऊपर 8 साल का प्रतिबंध लगा सकता है साथ ही इनके द्वारा जीते गए मेडल को भी वापस ले लिया जाएगा।