18 April 2025

अभी नही मिलने वाली बरसात से राहत। कैसा रहेगा आगे आने वाले दिनों में मौसम, बताया मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने

उत्तराखंड में फिलहाल मानसून राहत देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है वहीं एक बार फिर से मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार आने वाले कुछ दिन इसी तरह से बादल बरसते रहेंगे।

प्रदेश में अभी बारिश के थमने की संभावना कम है। एक बार फिर 22 अगस्त से भारी बारिश के आसार है। शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हालांकि शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत की उम्मीद हैं। जबकि अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।