18 April 2025

बजट सत्र हुआ समाप्त, विपक्ष ने सदन को लेकर सरकार की मसा पर उठाए सवाल

 

उत्तराखंड में बजट सत्र का समापन हो गया। 5 दिन तक चले बजट सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बजट सत्र के आखिरी दिन विभागीय बजट से लेकर के स्कूली शिक्षा और जंगली जानवरों से उत्तराखंड में हो रहे हानि को लेकर भी चर्चा हुई। विधानसभा सत्र के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भू कानून को लेकर सरकार की मनसा पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने एक ऐसा भू कानून लागू किया है जिसमें एक छोटे दरवाजे को छोड़ रखा है। जिससे कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड में जमीन खरीद सकता है। साथ उन्होंने कहा कि सरकार की नजर पहले पहाड़ की जमीनों पर थी अब सरकार की नजर तराई के जमीनों पर भी पड़ गई है।

 

यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष