डॉक्टर मुकुल शर्मा ने ऋषिकेश में रखा मौन व्रत,
युवाओं को”ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान”के तहत अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी नीरज गोयल के साथ मिलकर त्रिवेणी घाट पर मौन व्रत रखा और घाट पर आरती के दौरान आए समस्त युवाओं से जीवन में कभी भी ड्रग्स ना लेने की अपील की, त्रिवेणी घाट पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और डॉक्टर शर्मा के साथ यह शपथ भी ली कि वह जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लेंगे और ना ही अपने आसपास लेने देंगे
पैरालंपिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज गोयल के साथ प्रतीक तथा अन्य युवाओं ने भी डॉक्टर शर्मा के साथ सहयोग किया और युवाओं से इस मौन व्रत के माध्यम से अपील की कि ड्रग्स स्वस्थ मानसिक शारीरिक के साथ-साथ परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है इसलिए ड्रग्स को कहे ना और जिंदगी को कहे हां,
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है