बीजेपी ने कानून व्यवस्था के चाक चौबंद होने का दावा करते हुए स्पष्ट किया है कि समाज को भी कानून के दायरे में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का पूरा पूरा हक है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रुद्रप्रयाग निवासियों के प्रयासो पर विपक्ष की आपत्तियों को अपराधी मनोवृति के संरक्षण की राजनीति करार दिया है । भाजपा, देवभूमि की शांति एवं जनसांखकीय संतुलन बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन के साथ सामाजिक जागरूकता को भी अहम मानती है।
महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर भी हमला किया है उनका कहना है की प्रदेश भर में सामाजिक सुरक्षा के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लेकर स्थानीय लोगों की जागरूकता पर कांग्रेसी बयानों की कड़ी आलोचना करता हू।
साथ ही उन्होंने कहा की मै स्पष्ट करता हूं की राज्य में अपराधिक घटनाओं के संज्ञान में आते ही, तत्काल कठोरतम कार्यवाही की जा रही है । ऐसी अधिकांश घटनाओं में संलिप्त लगभग सभी आरोपी कानून की गिरफ्त में हैं । अब चूंकि किसी भी जागरूक वर्ग में सामाजिक चौकीदारी का भी अहम रोल होता है जिसके मद्देनजर कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों ने संदेशात्मक बोर्ड लगाए गए हैं एवं शहरी इलाकों में भी जागरूक नागरिक विभिन्न तरीकों से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं । सामाजिक सुरक्षा के अधिकार के तहत लोगों को अपने गांव एवं इलाकों में चोरी, अपराध एवं गलत उद्देश्य से आ रहे लोगों से रोक-टोक करने और जानकारी लेने का अधिकार है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हालांकि किसी धर्म या वर्ग विशेष के खिलाफ भेदभाव वाले अधिकार किसी को नहीं है। लेकिन कांग्रेस और विपक्ष का अपने वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की ऐसी अच्छी कोशिशें पर सवाल खड़े करना निंदनीय है । इससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष राज्य में पहाड़ की शांति भंग करने और वहां की डेमोग्राफी बदलने की साजिशों का समर्थन करती है । उन्हें देवभूमि में अपराधी घटनाओं में हो रही सख्त कार्यवाहियों एवं जनता की जागरूकता से कोई मतलब नहीं है। समाज में सुरक्षित होने की कोई भी भावना, कांग्रेस के लिए वर्ग विशेष के तुष्टीकरण के अवसर से अतिरिक्त कुछ नही है। जहां तक बात रही भाजपा की तो वह शासन प्रशासन की कोशिशों के साथ सामाजिक चेतना को भी सुरक्षित देवभूमि के लिए अहम मानती है।
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है