19 April 2025

मंगलौर उपचुनाव हरीश रावत बैठे धरने में , लगा रहे बूथ कैप्चरिंग का आरोप

 

मंगलौर के उपचुनाव के दौरान आज सुबह लिब्बरहेड़ी में हुए विवाद को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत को पुलिस ने लिब्बरहेड़ी जाने से रोक लिया, हरीश रावत के रोक जाने पर हरीश रावत सैंकड़ों समर्थको के साथ लिब्बरहेडी गंग नहर पुल पर ही धरने पर बैठ गए,, वहीं पुलिस ने हरीश रावत को लिब्बरहेडी जाने से रोक लिया, साथ सभी को शांति व्यवस्था बनाने की अपील की, आपको बता दे कि मंगलौर उपचुनाव गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए काग्रेस नेताओ ने नाराजगी जताई है ।

हरीश रावत, पूर्व सीएम