देहरादून में विक्रम, मैजिक और सिटी बस वालों की मनमानी किसी से छिपी नही है। हालत ये हैं की ये किसी की सुनते नही हैं और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ान तो जैसे इनके लिए कोई बड़ा मसला है ही नही।। वहीं अब विक्रम, मैजिक और सिटी बस चालकों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस अब उन्हें यूनिक आईडी देने वाली है। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालक की आसानी से पहचान हो सकेगी साथ ही बिना लाइसेंस वाहन संचालन पर भी लगाम लगेगी। वहीं देहरादून CO CITY अनुज आर्य ने बताया की यूनिक आईडी बनाने के लिए वाहन यूनियनों को चालकों की जानकारी यातायात पुलिस कार्यालय में जमा करने को कहा गया है, और यातायात पुलिस द्वारा 1 सितंबर से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद कोई भी एल बिना यूनिक आईडी के विक्रम सिटी बस और मैजिक नहीं चल पाएगा।
More Stories
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के संभाला कार्यभार, दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने लगाए उनपर गंभीर आरोप
देहरादून में आयोजित हुई 26वीं ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, अब उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने उठा दिए सवाल
“श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति” के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हुए तय