लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार अपने कुनबे को और मजबूत कर रही है, इसी क्रम में भाजपा कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिला रही है। दूसरी तरफ प्रदेश की सत्ता भी भाजपा है पास है और इसी वजह से प्रदेश भर से कई लोग बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं। वहीं महेंद्र भट्ट जो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनका एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि पार्टी अब इस बात पर ध्यान दे रही है कि उन लोगों को पार्टी की सदस्यता ना दिलाई जाए जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड है इसके लिए बाकायदा एक कमेटी का भी गठन किया गया है जो कि इस बात पर नजर बनाकर रखेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने निशाना साधा है कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा ने कहा कि आज सदन के अंदर 80 प्रतिशत क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले सांसद आपकी पार्टी के हैं। इसके साथ ही प्रदेश की विधानसभाओं में भी 80 प्रतिशत क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले विधायक आपकी पार्टी के हैं। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में सजा देने की जगह ऐसे नेताओं को संरक्षण दिया जाता है। गरिमा ने कई नाम गिनाते हुए बताया कि इस समय इन लोगों के ऊपर क्रिमिनल चार्ज हैं, और यह लोग भाजपा के टिकट में या तो सांसद हैं या फिर विधायक है। ऐसे में महेंद्र भट्ट इतनी बड़ी बात कैसे कह सकते हैं।
More Stories
हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई मदरसे से सील
शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा
क्या कांग्रेस के कई विधायक ज्वाइन करने जा रहे हैं बीजेपी, मथुरादत्त जोशी के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है